Header Ads Widget

https://youtube.com/@ashishtravels

वाराणसी में घूमने लायक पांच प्रमुख स्थान 2022

        Top - 5 काशी, बनारस में घूमने की जगह 

गंगा नदी के किनारे बसा हुआ प्राचीन शाहर जिसे हम काशी, बनारस या वाराणसी के नाम से जानते हैं वैसे तो काशी में घूमने लायक बहुत सारे जगह है बट आज हम आपको पांच प्रमुख जगह के बारे में बताएंगे जहां पर आप घूम सकते हैं काशी वैसे भगवान विश्वनाथ जी का घर है वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने चंद्रशेखर जैसे सेनानियों को जन्म दिया है 

 चलिए अब जानते हैं बनारस के वह 5 घूमने लायक जगह

    बनारस की पवित्र बस्ती गंगा के किनारे बसा हुआ यह नगरी में कैसे आए कहां रुके, कहां-कहां घूमना है एक व्यक्ति का कुल खर्चा कितना लगेगा इसमें सब बताया गया है

            No- 1 काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस

       आपको काशी में पहुंचने के लिए आपके पास तीन ऑप्शन है पहले ऑप्शन की बात करें तो बाई ट्रेन के माध्यम से आपको वाराणसी तक पहुंचना होगा जो कि वहां से मंदिर से करीब 3 किलोमीटर दूरी पर है और दूसरा ऑप्शन की बात करें तो बाय रोड के माध्यम से आप वाराणसी पहुंच सकते हैं और तीसरा ऑप्शन आपके पास भाई फ्लाइट है बाय फ्लाइट के माध्यम से आप वाराणसी में पहुंच सकते हैं

जब आप वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएंगे तो सामने ही आपको शेयरिंग आटे वाले दिख जाएंगे वहां से आप को मंदिर जाने में करीब ₹30 लगेंगे आप मंदिर पहुंच जाइए जब आप मंदिर पहुंच जाएंगे आप वहां पर गंगा में स्नान करिए उसके बाद आपको काशी विश्वनाथ बाबा का दर्शन करने के लिए लाइन में लगना होगा वहां पर आप मोबाइल बैग वगैरह बेल्ट नहीं ले जा सकते हैं तो वह आप वहां के जितने भी दुकानदार हैं वहीं पर आप जमा कर सकते हैं फ्री काउंटर बना होता है आप वहां पर दे दीजिए उसके बाद आप लाइन में लगेंगे भगवान विश्वनाथ जी का दर्शन करने के लिए तो आपको करीब 2 से 3 घंटे लग जाएंगे दर्शन करने में चलिए हर हर महादेव का नाम लेते हुए दर्शन कीजिए उसके वहीं पर आपको फ्री खाने के लिए प्रसाद मिलेगा आप वहां पर जाइए अन्नपूर्णा प्रसाद लीजिए / 

              No- 2 दशाश्वमेध घाट काशी

           

काशी विश्वनाथ मंदिर से 100 से 150 मीटर दूरी पर दशाश्वमेध घाट है जहां पर गंगा मां का आरती होता है वह आरती बहुत ही अलौकिक आरती है इस आरती में आपको एक बार जरूर ही सम्मिलित होना है यह आरती सुबह 6:00 बजे होता है और शाम को 6:00 बजे होता है यदि आप कभी भी वाराणसी में आते हैं तो इस आरती में आप को सम्मिलित होना बहुत ही अत्यंत आवश्यक है यह आरती 2 घाटों पर होता है पहला दशाश्वमेध घाट और दूसरा अस्सी घाट पर होता है इसी घाट में स्नान करके भगवान काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए भक्त जाते हैं

                     No- 3 अस्सी घाट काशी

                    


5 घाटों में से अस्सी घाट का भी बहुत बड़ा महत्व है अस्सी घाट के बारे में मान्यता है कि जब दुर्गा माता ने युद्ध में विजय प्राप्त किया था तो यही पर विश्राम किया था इसलिए इस घर को अस्सी घाट के नाम से जाना जाता है काशी विश्वनाथ मंदिर से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित है इस घाट पर श्रद्धालुओं की हमेशा ही भीड़ रहती है मां गंगा के दिव्य अलौकिक दर्शन पाना चाहते हैं तो आपको 4:00 बजे ही घाट पर पहुंचना होगा 

                  No- 4 तुलसी मानस मंदिर

                 


तुलसी मानस मंदिर पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको वाराणसी कैंट पर आना होगा वाराणसी कैंट के सामने बहुत सारे शेयरिंग ऑटो लगे होते हैं जो वाराणसी कैंट से तुलसी मानस मंदिर की दूरी करीब 7 किलोमीटर है यह 7 किलोमीटर जब आप शेयरिंग ऑटो वाले से आएंगे तो वह करीब आप से ₹30 लेगा आप से |

    चलिए अब बात कर लेते हैं तुलसी मानस टेंपल के बारे में

इस मंदिर में भगवान राम सीता और राधा कृष्ण के लीला चल चित्रों के द्वारा जीवन पर लगने वाली मूर्तियों को सजाया गया है  

इस मंदिर के जितने भी दीवारें हैं उन सभी दीवारों पर राम चरित्र मानस के चौपाइयों को बहुत ही सुंदर ढंग से चित्रण किया गया है इस मंदिर मे देश विदेश से बहुत सारे टूरिस्ट आते रहते हैं इस मंदिर को देखने के लिए यह मंदिर बहुत ही सुंदर है यहां पर एक बार जरूर आप आइएगा 

इसके अलावा पास में ही एक दुर्गा माता का मंदिर है वह आप वहां पर भी जा सकते हैं

                 No- 5 सारनाथ

     


सारनाथ वैसे तो गौतम बुध के लिए फेमस है प्रसिद्ध है गौतम बुद्ध ने पहला उपदेश सारनाथ में ही दिया हुआ था सारनाथ बौद्ध धर्म के 4 सबसे बड़े प्रमुख स्थानों में से एक है 

जिनमें शामिल है बोधगया, कुम्बिनी, कुशीनगर, सारनाथ

चलिए आप बात कर लेते हैं कि हमें सारनाथ कैसे पहुंचना होगा सारनाथ मे पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको वाराणसी आना होगा या तो फिर आप सारनाथ ही पहुंच जाए  यहां पहुंचने के लिए आपके पास तीन ऑप्शन है बाय ट्रेन बाय रोड या तो आप फ्लाइट के माध्यम से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट तक पहुंच सकते हैं बात करे वाराणसी रेलवे स्टेशन से सारनाथ की दूरी करीब 10 किलोमीटर है यह 10 किलोमीटर आफ शेयरिंग ऑटो के माध्यम से जा सकते हैं जो करीब आप से ₹40 लेंगे  

चौखंडी स्तूप सारनाथ में स्थित है जहां गौतम बुद्ध जी ने अपने 5 शिष्यों को उपदेश दिया था

इसके अलावा आप इन जगहों पर घी भी घूमने जा सकते हैं सारनाथ में

थाई मंदिर सारनाथ, तिब्बती मंदिर, पुरातत्व संग्रहालय, चौखंडी स्तूप सारनाथ

अगर आप घूमने के शौकीन है और धार्मिक स्थलों में घूमने की रूचि रखते है कशी बनारस आपके लिए शानदार पर्यटक स्थल साबित होगा

                   निष्कर्ष –

इस लेख में अपने बनारसी के पास घूमने लायक जगह के बारे में जाना है यदि आप हमसे कुछ भी पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। 

                यदि आपने हमें फेसबुक इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर फॉलो नहीं किया है तो फॉलो कर ले आपको ऐसे ही जानकारी मिलती रहेंगी वहां पर भी

Post a Comment

2 Comments