2023 में मद्महेश्वर जी का यात्रा
इस आर्टिकल में हम आप को ये बतलाने वाले है की 2023 में आप मद्महेश्वर जी का यात्रा कैसे कर सकते है | ये यात्रा हम आप को हरिद्वार से बतलाने वाले है की आप हरिद्वार से मद्महेश्वर कैसे जा सकते है |
मद्महेश्वर जी का यदि आप भी दर्शन करना चाहते है तो आप को सबसे पहले अपने राज्य से सड़क मार्ग या हवाई मार्ग के माध्यम से सबसे पहले आप को हरिद्वार आना हो गा या तो आप को ( देहरादून ) के जैलीग्रांट एयरपोर्ट पे आप कर के वहा से आप बस के माध्यम से हरिद्वार तक आ सकते है
यदि आप को हरिद्वार आने में देर हो जाता है तो आप उस रात हरिद्वार में ही रुक जाये और वहा पे एक होटल ले ले | हरिद्वार में आप को बहुत सरे प्राइवेट होटल और धर्मशाला देखने को मिल जाये गा | अगले सुबह आप थोडा जल्दी उठा कर के आप गंगा आरती में भी जा कर के सम्लित हो सकते है
हरिद्वार गंगा आरती विडियो - https://youtu.be/i14nBwnZyL8
चालीये अब बात करते है की हरिद्वार से मद्महेश्वर कैसे जाया जाये ?
एक बात आप के ध्यान में रखन होगा की आप के हरिद्वार से उखीमठ के लिए डायरेक्ट बस लेना होगा जो की बस आप को सुबह ४ बजे से सुबह १० बजे तक ही आप को डायरेक्ट बस मिलेंगी नहीं तो आप को फिर सेयर ऑटो कर के या तो बदल बदल कर के जाना होगा
वही आप को हरिद्वार से उखीमठ के लिए डायरेक्ट बस का टिकट किराये करीब ६०० से ले कर के १००० तक पद सकता है वो दीपेन्द करता है की यात्रा का क्या हल चल रहा है
हरिद्वार से उखीमठ तक जाते जाते आप को करीब ८ से १० घंटे का समय लग सकता है हरिद्वार से सुबह में चलते है तो आप को उखीमैथ में पहुचते पहुचते करीब रात भी हो सकता है तो आप उखीमठ में ही उस रत के लिए रुक जाये
उखीमठ में आप को बहुत सरे प्रईवेट होटल देखने को मिल जयं गे वह पे होटल आप को ५०० से लेकर ३००० तक मिल सकते है
उखीमठ में आप को सुबह जल्दी उठाना होगा उसके बाद में आप को उखीमठ से राशी गावं के लिए शेयरिंग जिप या बस के माध्यम से जाना होगा
उखीमठ से राशी गावं तक का किराया जो की लगभर एक वक्ती का ५०० हो सकता है
उखीमठ से राशी गवां तक जाने में करीब आप को ४ से ५ घंटा लग सकता है राशी गवां में पहुचे पहुचते आप को करीब १ बज सकते है ?
और मद्महेश्वर जी का यात्रा राशी गवां से ही यात्रा स्टार्ट होता है राशी गवां से मद महेश्वर जी की दुरी करीब १९ किलो मीटर है और यही से मद्महेश्वर जी का यात्रा बहुत ही कठिन है ये १९ किलो मीटर आप को चल के पहाड़ो पे चड़ना होगा और राशी से मद्महेश्वर जी तक जाने में करीब २ दिन लग सकता है
पर बिच बिच में रुकने के लिए आप को बहुत सरे स्थान देकने को मिल जयं गे
जब आप राशी से मद्महेश्वर जी का यात्रा स्टार्ट करगे तो आप को बहुत हो सावधानी से यात्रा को करना हो गा क्यों की ये जो रास्ता है न बहुत ही पतला है और रस्ते में हमेसा लैंस लाईड होता रहता है यदि आप को यात्रा करते वक्त रत हो जाता है तो आप को रस्ते में ही रुक जाना होगा और पुर रस्ते में आप को २ से ३ किलो मित्टर की दुरी पे आप को रुकने की अच्छी वयस्था देखने को मिल जाये गा बात करे पैसे की तो करीब ५०० से ७०० में आप आराम से एक रात रुक सकते है ये यात्रा बहुत ही कठिन है आप को रुक रुक कर के चलना होगा करीब १० से १२ घंटा चने के बाद आप मद्महेश्वर पहुच गे तो आप को लगे गा की आप जन्नत में आ चुके है
आप को सबसे पहले वहा पे एक रूम की वयवस्था करना होगा और फ्रेश हो कर के आप मंदिर में दर्शन के लिए जाये मंदिर में बहुत हि संदर आरती होता है आप आरती में सम्लित हो और आरती का आनंद ले
मंदिर में आरती शाम ६ बजे से ७ बजे तक होता है और सुबह ६ से ७ में आरती हो ता है
यकीं मानिये आप ने अपने जिंदगी में कबी भी आरती नहीं देखा होगा और नहीं अयसा लोकेशन और यहाँ पे कुछ तस्बीरे दिखाया गया है
भोले बाबा का दर्शन कर के आप चाहो तो आप बुद्धा मद्माहेवर जी का भी दर्शन करने जा सकते है इस दर्शन में भी आप को थोडा सा कास्ट करना होगा करीब १ किलो मीटर उप्पेर चडना होगा और वह का लोकेशन भाई साहब वाकई में लाजबाब है ये रहा तस्बीरे /
धन्यवाद ..........
0 Comments