बलिया जिला का इतिहास -
यह लेख आशीष ट्रेवल्स के द्वारा प्रस्तुत किया गया है - इस लेख में हम आपको आज उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के बारे में बताने वाले हैं कि बलिया जिला का इतिहास क्या है और घूमने लायक क्या-क्या चीजें हैं बलिया में
बलिया जिला उत्तर प्रदेश का सबसे पूर्वी जिला है और यह आजमगढ़ मंडल के अंतर्गत में आता है बलिया जिला के उत्तरी और दक्षिणी सिरे पर सरयू और गंगा नदी बहती है बलिया जिला को बागी बलिया के नाम से जाना जाता है और बलिया मे प्रशीद ददरी मेला प्रसिद्ध मेला है जो अश्विन मास में शहर की पूर्वी सीमा गंगा नदी के किनारे मनाया जाता है आप बलिया जिला से रोड के माध्यम से मऊ देवरिया गाजीपुर और वाराणसी से आप देश के बहुत से राज्यों में जा सकते हैं यहां तक कि बलिया में रेलमार्ग भी है
बलिया जिला बिहार के सीमा पर है जो बिहार के जिला छपरा को टच करता है
कुल तहसील -
बलिया जिला में कुल 6 तहसील से है जिनमें बलिया, बैरिया, बासडीह रोड, बेल्थरा रोड , रसड़ा और सिकंदरपुर हैं
बलिया जिले का इतिहास- वैसे तो पहले बलिया गाजीपुर का ही हिस्सा हुआ करता था बट लगातार अशांत होने के कारण अंग्रेजों ने सन 1 नवंबर 1879 को इसे गाजीपुर से अलग कर दिये थे। और न्यू बलिया जिला का उद्गम हुवा। बलिया जिला में 1942 में बहुत ही भयानक आंदोलन हुआ जिसमें अंग्रेजों का बलिया जिला के लोगों ने छक्का छुड़ा दिया था बलिया जिला के चिंटू पांडे ने कुछ दिनों के लिए अपने शहर बलिया में अपना सरकार स्थापित कर लिया था बट कुछ दिनों के बाद अंग्रेजों ने फिर से अपने शता वापस ले लिया बलिया जिला में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी बलिया के ही निवासी हैं जिनका ग्राम इब्राहिमपट्टी है महान क्रांतिकारी जय प्रकाश नारायण भी इसी जिले के मूल निवासी हैं और इसी के साथ-साथ जनेश्वर मिश्रा भी बलिया जिला के ही निवासी हैं वीर लोरिक जिनका इतिहास बलिया जिला से ही जुड़ा हुआ है कहा जाता है कि उन्होंने अपने तलवार से ही पत्थर को दो हिस्सों में काट दिया था जो आज भी बलिया जिला में यह पत्थर मौजूद है जिन्हें बागी बलिया के नाम से भी जाना जाता है
और यहां के प्रमुख नेताओं की बात करें तो गौरीशंकर, काशी मिश्रा, मैनेजर सिंह, सांसद भरत सिंह, रामगोविंद चौधरी, अतुल कुमार सैनी आदि है
बलिया की भाषाएं -
बलिया में प्रमुख रूप से हिंदी और भोजपुरी बोला जाता है जबकि यहां पर भोजपुरी भाषा बहुत ज्यादा यूज किया जाता है क्योंकि यह बिहार से बहुत नजदीक है
बलिया की जलवायु -
बलिया में तीनों तरह के मौसम देखने को आपको मिल जाएंगे यहां पर ज्यादा गर्मी और बरसात और ठंड देखने को मिलते हैं
बलिया की जनसंख्या -
बलिया जिला में कुल आबादी 102,226 है जिनमें महिलाओं की संख्या 46% है और पुरुषों की संख्या 56% है
बलिया में त्योहार-
बलिया में वैसे तो बहुत सारे त्योहर मनाय जाते हैं लेकिन इन में चतुर्थ गणेश पूजा दशहरा और छठ पूजा बहुत ही प्रसिद्ध है
बलिया के सिद्ध स्थान -
बलिया में प्रसिद्ध स्थान हनुमान मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर, भिरगु आश्रम, सुरहा ताल पक्षी अभ्यान , जनेश्वर मिश्रा पार्क है


शिक्षा बलिया में - बलिया में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (JNCU ) स्थित जिस्का स्थापना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2016 में की गई थी
बलिया जिला के कुछ प्रसिद्ध तस्वीरे -
No - 1 बलिया का रेलवे स्टेशन
No -2 बलिया का ड्रीम वर्ल्ड वाटर पार्क
बलिया में पूर्वांचल का सबसे बड़ा ड्रीमवर्ल्ड वाटर पार्क भी है
No -3 भृगु आश्रम
No -4 सती माई का स्थान
{ यह लेख आशीष ट्रेवेल के द्वारा प्रस्तुत किया गया है याद इस लेख में कोई भी त्रुटि हो तो हमे छमा करें। }
यदि आपने हमें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं किया है तो सोशल मीडिया का लिंक दिया गया आप हमें वहां से फॉलो कर सकते हैं
आप हमें यूट्यूब पर भी फालो कर सकते हैं जिस्का लिंक दे दिया गया है वहां पर हम ट्रैवल के बहुत सारे जानकारी देते रहते हैं तो आप में यूट्यूब पर भी फॉलो कर ले हमारे चैनल का नाम Ashish Travels है
YOUTUBE LINK -: https://youtube.com/c/AshishTravels
FACBOOK LINK -: https://www.facebook.com/ashishtravlesup
TWITER LINK -: https://twitter.com/ashishtravlesup?t=oSe0CBnDWzx_OjpBLoZeNA&s=09
INSTAGRAM LINK -: https://www.instagram.com/ashishtravlesup/
0 Comments