* काशी विश्वनाथ दर्शन करने से मन को शांति और हृदय में प्रसंता होती है *
हम आप को बतलाने वाले है की आप कासी विश्वनाथ बाबा का दर्शन आप कैसे कर सकते है , कब जाना चाहिए, कहा रुकना होगा, खाने पिने की क्या वय्व्स्ता है, आप को आज बतलाने वाला हु
वहा कैसे पहुचे -:
सबसे पहले बात करते हैं कि हम काशी विश्वनाथ नगरी में कैसे पहुंच सकते हैं पहुंचने के लिए वहां आपके पास 3 ऑप्शन है | पहले ऑप्शन की बात करें तो Train के माध्यम से आपको काशी पहुंचना होगा
दूसरा ऑप्शन आपके पास बाई रोड है
आप यहां पर प्राइवेट बसें या तो सरकारी बसें के माध्यम से भी पहुंच सकते हैं या तो आप अपने पर्सनल व्हीकल के माध्यम से भी यहां तक आ सकते हैं
तीसरा ऑप्शन by फ्लाइट
काशी विश्वनाथ बाबा की नगरी में बाई फ्लाइट के माध्यम से भी पहुंच सकते हैं वहां का नजदीकी एयरपोर्ट लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट है |
वाराणसी में बहुत सारे घाट है आप घाट में जायें स्नान कीजिए वहां पर आपको दशाश्वमेध घाट आपको दिखाई देगा वहां पर आप जायें स्नान करिये आप आरती में भी सम्मिलित हुई है सुबह 6:00 बजे शाम को 6:00 बजे आरती होता है आरती में सम्मिलित होने के बाद आप काशी विश्वनाथ बाबा का दर्शन करने के लिए जाये |
उसके बाद आपको दर्शन करने के लिए काशी विश्वनाथ बाबा के यहां जाना होगा आप वहां पर बहुत सारे दुकान है वहां से आप फूल माला वाला प्रसाद वगैरा ले लीजिए उसके बाद आपको लाइन में लगना होगा जिसमें करीब आपको 2 से 3 घंटे लग जाएंगे दर्शन करने के लिए आप दर्शन करिए हर हर बोल बम का नारा लगाते हुए आप भगवान शिव का दर्शन कीजिए |
अब बात कर लेते हैं हमें काशी में खाने पीने के लिए क्या सुविधा है तो वहां पर आपको 70 से ₹100 में पर थाली खाने के लिए मिल जाएंगे
यदि आप काशी विश्वनाथ का वीडियो देखना चाहते हैं तो इसका लिंक नीचे दे दिया गया है आपके लिए करके देख सकते हैं
2 Comments
Nice Jankari
ReplyDeleteOs
ReplyDelete